अंकिता भंडारी के परिजनों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार द्वारा मुआवजे का ऐलान होने के बाद डॉ. कुमार विश्वास ने मुआवजे पर सवाल उठाया है। ट्वीटर एकाउंट में अपने बातें शेयर करते हुए विश्वास ने सरकार से एक सवाल पूछा है–‘पर क्यूँ ?’
सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन के कुकर्मों का मुआवजा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूं दिया जाएगा? उस नराधम के रिसॉर्ट और संपत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए. अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता’?
कुमार विश्वास आगे लिखते हैं- गद्दी पर बैठे हुए हर धृतराष्ट्र को यह सदैव याद रखना चाहिए कि जिन राजवंशों के दुर्योधन भरी राज्यसभा में अपनी बेटियों, बहनों और कुलवधुओं का अपमान करते हैं वे कितने भी वैभवशाली हस्तिनापुर हों समय का महाभारत अंततः उन्हें विनाश के मलबे में तब्दील कर ही देता है।
सरकार को इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि बिटिया को इंसाफ मिल सके।
अंकिता के परिजनों को सरकारी मुआवजे की घोषणा पर कुमार विश्वास बोले…पर क्यों?
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on