Tuesday, February 4, 2025
Homeराजनीतिकुमाऊं आयुक्त ने शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

कुमाऊं आयुक्त ने शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गुरुवार को मतदान के दौरान हल्द्वानी शहर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष मतदान के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही शहरवारियों से शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान की अपील की। कुमाऊं आयुक्त रावत व डीआईजी डॉ. योगेन्द्र रावत ने संयुक्त रूप से राजकीय इन्टर कॉलेज वनभूलपुरा, एचएन इन्टर कॉलेज, महर्षि स्कूल व नगर निगम इन्टर कॉलेज काठगोदाम के पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने कहा कि कुमाऊं मण्डल के सभी जिलों में शान्तिपूर्ण मतदान चल रहा है। कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। उन्होंने कहा कि मंडल के सभी नागरिक बिना किसी भेदभाव से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। रावत ने कुमाऊं मण्डल के सभी लोगों से नगर निकाय चुनाव में वोट डालने की अपील की और कहा कि लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। पूरे कुमाऊं मंडल में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया जा रहा है।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments