देहरादून। केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने उन्हें जीत पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप चुनाव में जीत पर विधायक आशा पहली बार देहरादून पहुंची। पूर्वाह्न मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन सरकार द्वारा हो रहे विकास कार्यों को अब और नई गति मिलेगी। इसके बाद आशा यमुना कालोनी स्थित विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी के आवास पहुंची। खंडूड़ी ने विधायक आशा नौटियाल को उनके नेतृत्व और समर्पण के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह अपने कार्यकाल में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। कहा कि यह न केवल विधायक आशा की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि उत्तराखंड विधानसभा में महिला प्रतिनिधित्व की मजबूती का प्रतीक भी है। उन्होंने विधानसभा सदन में महिलाओं के बढ़ते हुए योगदान पर खुशी व्यक्त की और इसे मातृशक्ति की जीत बताया। इस दौरान भाजपा के रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष महावीर पंवार भी मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on