Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनअधूरे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर उक्रांद ने दिया धरना

अधूरे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर उक्रांद ने दिया धरना

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने भंडारी बाग रेस्ट कैंप में अधर में लटके रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए सोमवार को धरना दिया। दल ने निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। धर्मपुर विधानसभा प्रभारी और केंद्रीय महामंत्री किरन रावत कश्यप की अगुवाई में काफी संख्या में कार्यक्रर्ता भंडारी बाग पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि 2016 में बल्लूपुर, बल्लीवाला फ्लाई ओवर और भंडारी बाग-रेसकोर्स के लिए रेलवे ओवर ब्रिज की योजना बनाई गई थी। दोनों फ्लाई ओवर तो बनकर तैयार हो गए हैं, लेकिन भंडारी बाग से रेस्ट कैंप ओवर ब्रिज अधर में लटका हुआ है। आरोप लगाया कि बजट कम होने का दावा कर इसमें भ्रष्टाचार किया गया है। लोक निर्माण विभाग इसके निर्माण में हीलाहवाली कर रहा है। निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण एसजीआरआर पीजी कॉलेज क्षेत्र, लक्खीबाग, सिंगल मंडी, भंडारी बाग और आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन में परेशानी हो रही है। दल के धरने की सूचना पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जिनके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, राजेंद्र सिंह बिष्ट, संतोष भंडारी, आशुतोष नेगी, राजेश्वरी रावत ,बृजमोहन सिंह सजवाण, बीएल जगूड़ी, अशोक सिंह नेगी, डीडी पंत आदि मौजूद थे।

 

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments