Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनदेवभूमि पत्रकार यूनियन द्वारा मनाया गया पत्रकारिता दिवस एवं अभिनंदन समारोह

देवभूमि पत्रकार यूनियन द्वारा मनाया गया पत्रकारिता दिवस एवं अभिनंदन समारोह

-सामाजिक मूल्यों को जीवित रखना एक पत्रकार का धर्म : भगत सिंह कोश्यारी
-पत्रकारिता दिवस एवं अभिनंदन समारोह में सामाजिक मूल्यों को जीवित रखने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
देहरादून। देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) द्वारा आज पत्रकारिता दिवस एवं अभिनंदन समारोह मनाया गया। यह कार्यक्रम महावीर जैन कन्या पाठशाला, तिलक रोड, देहरादून में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भगत सिंह कोश्यारी (पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री), डॉ. सुधा पांडेय (पूर्व कुलपति), विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि बिजरानिया (उप-निदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग) मौजूद रहे एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. देवेंद्र भसीन (वरिष्ठ पत्रकार) और योगेश भट्ट ( सूचना आयुक्त उत्तराखंड सरकार) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने मीडिया और पत्रकारिता के वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और नारद मुनि जी को याद करते हुए कहा हमें निरंतर सामाजिक मूल्यों के लिए काम करना है और उन मूल्यों को जीवित रखना है, उन्होंने राजनीतिक और पत्रकारिता के के ऊपर भी प्रकाश डाला और कहां पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में करना चाहिए और उसमें प्रोफेशनली हर रूप में परफेक्ट होते हुए एक पत्रकार को हमेशा अपडेटेड रहना चाहिए और समाज के कल्याण और जनहित के लिए कार्य करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व कुलपति एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधा पांडे, उप निदेशक सूचना रवि बिजरानिया, पूर्व प्राचार्य एवम वरिष्ठ पत्रकार डॉ. देवेंद्र भसीन, सूचना आयुक्त, उत्तराखंड सूचना आयोग योगेश भट्ट आदि ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए “मीडिया पर हावी होती राजनेतिक आकांक्षाएं” विषय पर प्रकाश डाला। इनके अतिरिक्त देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी, पत्रकार कुंवर राज अस्थाना आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों को उनके द्वारा किए गए कार्य और समाज में किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए सम्मानित भी किया गया है जिसमें डा.एम.आर सकलानी, रजनीश त्रिवेदी, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, रामगोपाल शर्मा, कुंवर राज अस्थाना, सुरेंद्र ढाका, राज्यमंत्री विनोद उनियाल, राज्यमंत्री डा.देवेंद्र भसीन, मेघा गोयल, महेश रावत आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने की वहीं मंच संचालन गोपाल सिंघल ने किया। मंच पर मुख्य अतिथियों के साथ यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, डा. चंद्र सिंह तोमर “मयंक”, वरिष्ठ समाजसेवी विशंभर नाथ बजाज, राज्यमंत्री श्रीमती विनोद उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पं. सुभाष चंद्र जोशी उपस्थित रहे।
देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बंधुओं में एस.एन.उपाध्याय, शाक्त ध्यानी सूर्य प्रकाश भट्ट, शशिकांत मिश्रा, तेजराम सेमवाल, प्रेमलता भरतरी, राजेश भटनागर, दीपक धीमान, अशोक पांडे, दुष्यंत शर्मा, हरीश खनेडा, नवीन जोशी, रजत शर्मा, विकास कुमार, दीपक गुलानी, ऋतुराज गैरोला, गौरव भारद्वाज, शैलेंद्र पोखरियाल, राव इमरान, सुरेश चावला, मनमोहन बधानी, संदीप जनधारी, भरत पाठक, अरुण कुमार, अरुण मोगा, नरेश मनोचा, जगदीश बावला, वीरेंद्र वर्मा, रोबिन वर्मा, सुनील गुप्ता, मनमोहन शर्मा, गिरिधर शर्मा, आलोक शर्मा, दीपाली कश्यप, सुनीता शर्मा, तिलक राज, अशोक खन्ना आदि उपस्थित रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments