देहरादून। शुक्रवार 31 मार्च को देहरादून में संयुक्त विपक्षी दलों और जनसंगठनों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. शिवकुमार बर्नवाल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में रिस्पना, बिन्दाल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के निर्माण के नाम पर बस्तियों को ना उड़ाने की मांग शामिल हैं। साथ ही एक अप्रैल से बिजली की दरों में वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की गई। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीपीएम, सीपीआई, माले, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी, सपा, यूकेडी, जेडीएस, टीमसी, सीटू, एटक, उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम, एआईएलयू, महिला समिति, महिला मंच, नेताजी संघर्ष समिति आदि संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता भारी बारिश के दौरान कचहरी परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि छह हजार करोड़ की लागत से सरकार का एलिबेटेड रोड का प्रस्ताव है। इसके नाम पर लोगों के विस्थापन का हर स्थिति में विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तर्क दिया जा रहा है कि उक्त सड़क से अन्य सड़कों पर भीड़ कम होगी, लेकिन यह सत्य नहीं है। सरकार को चाहिए कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करे। साथ ही मलिन बस्तियों में जनसुविधाओं को बढ़ाया जाए। इनका नियमतिकरण किया जाए। सभी कारपोरेटपरस्त योजनाओं के वापस लिया जाए। इस मौके पर आयोजित सभा में बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने सन वर्ष 2022 में तीन बार वृद्धि की और इस साल फिर बिजली की दरों में वृद्धि की जा रही है। महंगाई की इस मार के दौरान जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। साथ ही सरकार चोर दरवाजे से पहले ही ऊर्जा निगम का निजीकरण करने का प्रयास कर रही है। इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीयखंड के अधिशासी अभियंता को भी एलिवेटेड परियोजना की जानकारी संयुक्त विपक्षी दलों को उपलब्ध कराने ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर नवनीत गुसांई, राजेंद्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज, अतुल शर्मा, इन्देश मैखुरी, एसएस रजवार, बिक्रम पुण्डीर, विजय भट्ट, सुरेश कुमार, शम्भू प्रसाद ममगाई, त्रिलोचन भट्ट, दमयंती नेगी, नुरैशा अंसारी, उर्मिला बिष्ट, शोभा राम, हरजिन्द्र सिंह, शैलेंद्र परमार, सुनील ध्यानी, प्रभात डण्डरियाल, अर्जुन रावत, राकेश, भगवन्त पयाल, राजेंद्र शर्मा, विनोद खण्डूरी, रविन्द्र नौडियाल आदि प्रदर्शनकारियों में शामिल थे।