विकासनगर। चकराता क्षेत्र के जेसीबी मालिकों द्वारा पिछले वर्ष का भुगतान नहीं होने पर 13 अक्तूबर से लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी करने की दी गई चेतावनी पर अधिशासी अभियंता लोनिवि चकराता ने जेसीबी मालिकों से गुरुवार को वार्ता कर एक माह के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जेसीबी मालिकों ने शुक्रवार से की जाने वाली तालाबंदी करने के आंदोलन को स्थगित कर दिया है। अस्थायी खंड लोनिवि चकराता द्वारा विगत वर्ष बरसात में किये गए मार्ग सफाई कार्यो का भुगतान न किये जाने की शिकायत क्षेत्र के जेसीबी मालिकों ने उपजिलाधिकारी चकराता को करते हुए शीघ्र भुगतान न होने पर कार्यालय में 13 अक्टूबर से तालाबंदी की चेतावनी दी थी। गुरुवार को जेसीबी मालिको के साथ लोनिवि के अधिशासी अभिंयता ललित कुमार गोयल ने वार्ता की। अधिशासी अभियंता ने जेसीबी मालिकों को उनका भुगतान एक माह के भीतर करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद जेसीबी मालिको ने तालाबन्दी का निर्णय वापस ले लिया है। जेसीबी मालिकों ने चेतावनी दी है कि एक माह के भीतर भुगतान न होने आंदोलन किया जायेगा। जेसीबी मालिकों का कहना है कि 2022 में बरसात के मौसम के दौरान उनके द्वारा लोनिवि अस्थाई खंड चकराता के साथ हुए अनुबंध के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मार्गों को खोलने व मलबे की साफ सफाई का कार्य किया था। जिसके बाद से सभी जेसीबी मालिक भुगतान के लिए विभाग व अधिकारियों के चक्कर कटा रहे हैं।कहा कि उनके लाखो रुपये का का भुगतान न करने का कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं। बैइक में अतर सिह, गम्भीर सिह, धूमी, इन्द्र सिह, कृपाल राणा, शांतिराम, खुशीराम, यशपाल ठाकुर आदि शामिल रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on