देहरादून। रानी लक्ष्मीबाई शाखा अध्यक्ष श्रीमति शोभा सिंह के आवास पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम बडे धूमधाम से मनाया गया । यह भव्य आयोजन भारत विकास परिषद की शाखा रानी लक्ष्मीबाई के सौजन्य से आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि भारत के प्रत्येक क्षेत्र थल सेना , जल सेना , वायु सेना देश की सीमा ओ की सुरक्षा हेतु सुरक्षा बल, चिकित्सा क्षेत्र तथा राजनीति क्षेत्र में महिलाओ का पूरा सहयोग रहा है । सभी महिलाए गृह क्षेत्र , समाज सेवा क्षेत्र में पुरुषो से पूर्ण सहयोग की सहभागी रही है ।इसी क्रम में श्रीमति शोभा सिंह जी ने आई . टी . बी . पी .के इन्सपेक्टर की ड्रेस में अपनी प्रस्तुति दी ।दूसरे स्थान पर श्रीमति बीना रतूडी जी ने नेता जी के वेष भूषा में अपनी प्रस्तुति देते हुए कहा कि आज की नारी राजनीतिक के क्षेत्र में भी पीछे नही है , महिलाए राजनीति क्षेत्र मे आकर देश सेवा कर रही है । श्रीमति बबीता मधवाल जी ने सेना के सुबेदार के ड्रेस में अपनी प्रस्तुति दी तथा कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में आगे आ रही है । श्रीमति दीपा बिष्ट ( प्रिसिंपल संस्कार पब्लिक स्कूल ) जी ने नारी शौर्य की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई की वेश भूषा में अपनी प्रस्तुति दी तथा रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य का उद्घोष किया । श्रीमति आशा गुरुंग जी ने थल सेना ( गोरखा रेजिमेंट ) कैप्टन की ड्रेस में अपनी प्रस्तुति दी तथा महिलाओ से आग्रह किया कि आप अपनी बेटियों को देश सेवा में जाने से न रोके । श्रीमति अनीता थापा जी ने डाक्टर के वेश में प्रस्तुति दी तथा कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में महिलाओ का पूरा सहयोग मिल रहा है । कुमारी किरन झा ने शिक्षका के ड्रेस मे आकर कहा कि आप अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दें तथा उन्हे आत्म निर्भर बनाए । अंत में डा . श्रीमति कृष्णा उपाध्याय जी ने स्कूल प्रिसिंपल के ड्रेस मे अपनी प्रस्तुति दी तथा कहा कि हमें लडकियों को शिक्षित तथा आत्म निर्भर बनाना चाहिए , हमें बेटी बचाओ , बेटी पढा ओ तथा बेटी बसा ओ के मूलमंत्र को अपनाना चाहिए । इस भव्य आयोजन में रानी लक्ष्मीबाई शाखा संरक्षक श्रीमान डी.पी.एस.ठाकुर जी , प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड पत्रकार एशोसियेशन श्रीमान रजनीश ध्यानी जी , शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमान सोहन सिंह जी , प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता के सह सचिव श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी , शाखा महिला संरक्षक श्रीमति चन्द्रप्रभा नैथानी , श्रीमति राधा उपाध्याय जी , श्रीमति बबीता मधवाल जी , श्रीमति अनुराधा नेगी , श्रीमति अनीता पोखरियाल लोक गायिका , श्रीमति लीला रावत , श्रीमति उर्मिला रावत , श्रीमति सुषमा डंड्रियाल तथा श्रीमति बिमला रावत , श्रीमति अनुपमा पाल उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित सदस्यो को जलपान कराया गया , और शाखा अध्यक्ष श्रीमति शोभा सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई ।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on