देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दालों समेत खरीफ की फसलों की एमएसपी में की गई बढ़ोतरी को किसान के हित में बहुत ही अच्छा निर्णय बताया है। सरकार के प्रयासों से ही 2023 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में बीते 5 वर्षों के मुकाबले सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। आज प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जोगेंद्र पुंडीर व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद रतूड़ी ने 9 सालों में कृषि क्षेत्र में किए गए केंद्र व राज्य सरकार की कार्यों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा किसान के पक्ष में व किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार संकल्पवध है नरेंद्र मोदी सरकार ने मूंग अरहर धान मक्का और उड़द की दाल का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी ला दी है इस बढ़ोतरी से किसान अपनी फसल अच्छी कीमतों पर बेच सकेंगे।
9 साल सेवा सुशासन पर गरीब कल्याण ,किसान कल्याण में प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं उन्होंने कहा इसी कड़ी में सरकार ने फसलों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है इससे किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य मिलने के साथ ही फसलों में बढ़ोतरी के प्रयासों को भी बल मिलेगा।
इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती मधु भट्ट , भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री जगमोहन सिंह जी व सोशल मीडिया के श्री विकास शर्मा भी उपस्थित रहे।