-हजारों राम भक्त उमड़ पड़े भगवान श्री राम की झांकी में जमकर नाचे लोग
देहरादून। आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आये पवित्र अक्षत आज शिमला बाई पास रोड स्थित श्री सिद्ध पीठ मानक सिद्ध मंदिर पहुंचे ।
हजारों की संख्या में रामभक्तों ने पूजा अर्चना कर भव्य झांकी निकालकर अपने अपने अपने गांवों बडो़वाला,कारबारी, झींवरहेड़ी, गणेशपुर, रतनपुर, नयागांव, मल्हान, अलकापुरी,भूडपूर,के मंदिरों तक पहुंचाया। आज अक्षत कलश यात्रा में एक अदभुत भीड़ का नजारा देखने को मिला पूरे क्षेत्र से हजारों लोगों ने यात्रा को भव्य बनाया। आज बड़ा हर्षोल्लास का दिन रहा और अब कुछ ही दिनों में भगवान राम लला अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे , जब एक एतिहासिक पल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। भगवान श्री राम की असीम कृपा आशीर्वाद सभी भक्तों पर बना रहे।