Thursday, July 24, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनहनुमान जयंती धूमधाम से मनाई

हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई

देहरादून। हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के मंदिरों में विशेष आयोजन किए गये। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं हनुमान जयंती पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया व सुबह से ही भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित श्री हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। धूमनगंज स्थित सर्व समिति श्री बालाजी हनुमान मंदिर में सुबह गणेश पूजन किया गया। महिलाओं द्वारा कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। मंदिर के पुजारी गजेंद्र दत्त शास्त्री ने बताया कि सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गनहिल स्थित शनिदेव मंदिर में हनुमान जंयती पर विशेष पूजन, हवन व चोला चढाया गया, वहीं भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, मसूरी देहरादून मार्ग पर हनुमान मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चन का कार्यक्रम किया गया। गया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments