Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया विद्यालय का वार्षिक उत्सव क्रान्ति ज्योति...

ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया विद्यालय का वार्षिक उत्सव क्रान्ति ज्योति आजादी की ज्वालाएं

देहरादून शीशमबाड़ संवाददाता।  ग्राम शीशमबाड़ शिमला रोड देहरादून में स्थित ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव क्रांति ज्योति आजादी की ज्वालाएं बड़े ही धूमधाम व उत्साह से मनाया।  इस कार्यक्रम का विषय क्रांति ज्योति( फ्लेम ऑफ फ्रीडम) था जो 1857 से आज तक भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रदर्शित करता है कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल एच डी एस बिष्ट (सेवानिवृत्त )द्वारा दीप प्रयोजन के साथ किया गया।  विद्यालय के अध्यक्ष जी एन सेमवाल प्रबंध निदेशक आर एन सेमवाल और सुमन सेमवाल तथा प्रिंसिपल प्रदीप कुमार गौर ने इस शुभ कार्य दीप प्रवजनल में उनका सहयोग किया। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल की विशेषता वाला एक विशेष वीडियो संदेश साझा किया गया, जिसमें कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी थी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम की एक शानदार श्रृंखला थी जिसमें हर छात्र सक्रिय रूप से भाग ले रहा था। इस कार्यक्रम में गणेश वंदना एक सेना अधिनियम और चंद्रयान की कहानी का एक मनमोहक चित्रण सहित कई कृतियों को दिखाया गया इन प्रदर्शनों में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता युद्ध से लेकर अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की उपलब्धियां तक ऐतिहासिक घटनाओं को रचनात्मक रूप से जोड़ा गया।
यह पूरा कार्यकर्म माता पिता और गणमान्य लोगों की हार्दिक प्रशंसा के साथ समाप्त हुआ, जो छात्रों ओर संकाय दोनों की रचनात्मक ओर समर्पण से अत्यधिक प्रभावित हुए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने कहा हमने विद्यार्थियों व अभिभावकों को एक संदेश देने की कोशिश की हे कि हमारा देश किन किन परिस्थितियों में आगे बढ़ता गया कभी भी हमारे देश ने किसी की आगे किसी भी प्रकार की हार नहीं मानी और आज पूरे संसार में आगे ही बढ़ता जा रहा है। ये उत्सव स्कूल के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था जो एक सुव्यवस्थित और संबंधित कार्यकाल में स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को दर्शाता है मैं उन सभी छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं व कर्मचारी तथा अभिभावकों का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किसी न किसी तरह से अपना सहयोग प्रदान किया। मैं यहां आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का भी धन्यवाद प्रदान करता हूं कि उन्होंने यहां पर आकर बच्चों , अध्यापक- अध्यापिकाओं व कर्मचारियों प्रबंधक कमेटी को आशीर्वाद प्रदान किया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments