देहरादून। ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल ने 23 दिसंबर 2023, (शनिवार) को स्कूल परिसर में धूमधाम के साथ AI सेमिनार मनाया। विद्यालय को भव्य ढंग से सजाया गया था। हमारे माननीय प्रबंध निदेशक आर.एन. सेमवाल एवं श्री डी.के. मिश्रा (पूर्व संस्थापक आकाश इंस्टीटयूट एंड अविरल क्लासेज, मिश्राजी आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ से संबंधित है ) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले उनके द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
ज्ञान आइंस्टीन के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप गौड़ ने दर्शकों को शिक्षाविदों, एनडीए आईआईटी, जेईई, ओलंपियाड के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया।