देहरादून। आज जनपद देहरादून में ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग का कार्य कर रहे ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा माननीय प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय में जमकर नारेबाजी वह धरना प्रदर्शन किया इसका कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवकों के कई पद पिछले कुछ वर्षों से खाली चल रहे थे जिन पर विभाग आउटसाइडर वर्कर द्वारा कार्य चला रहा था अचानक 24 सितंबर शनिवार को देहरादून प्रखंड के कुछ सब डिवीजन में आदेश हुआ कि आउटसाइडर वर्कर सोमवार से कार्य नहीं करेंगे और उनके स्थान पर एक ग्रामीण डाक सेवक 3 पदों का कार्य करेगा जिसमें पोस्ट मास्टर डाक का आदान-प्रदान व डाक वितरण कार्य भी करेगा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों से 5 घंटे से अधिक कार्य नहीं लिया जा सकता यह निर्णय बिल्कुल अन्याय पूर्ण है वह किसी भी स्थिति में संभव नहीं है ग्रामीण डाक सेवकों ने इस संबंध में माननीय प्रवर अधीक्षक डाकघर देहरादून को ज्ञापन सौंपा अपनी नाराजगी से अवगत कराया व समस्या का समाधान ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का भी निर्णय लिया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून के जिला अध्यक्ष राजकुमार मधवाल सुभाष पवार आनंद सिंह नवीन शर्मा श्याम सिंह मनोज गुप्ता पूनम गुप्ता वंदना गुरुंग अर्चना थापा हेमलता रावत प्रतिभा पंत मोनिका शर्मा अनीता नौटियाल टीकाराम नौटियाल आदि उपस्थित थे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on