देहरादून। ग्रामीण डाक सेवक कल्याण समिति प्रेम नगर का गठन हुए इस माह 1 वर्ष पूरा हो चुका है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की एक बैठक उप डाकघर प्रेम नगर में संपन्न हुई। जिसमें सभी ने समिति के कार्य पर संतुष्टि व्यक्त की समिति के खाते में 1 वर्ष में जमा धनराशि लगभग ₹100000 से अधिक हो चुकी है, जो कि समिति के समस्त सदस्यों के लिए एक अच्छी उपलब्धि है। कुछ सदस्यों द्वारा ऋण भी लिया गया जिसे समय-समय पर भुगतान किया जा रहा है। इस अवसर पर नवीन शर्मा तथा आनंद जी द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष माननीय राजेंद्र डबराल जी द्वारा की गई। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून के जिला सचिव सुभाष पवार भी बैठक में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिभा पंत शैली धीमान हेमलता रावत राजकुमार मधवाल विशेश्वर नैनवाल राजेंद्र सिंह नेगी अशोक कुमार नैन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on