देहरादून(बड़ोवाला, संवाददाता) स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों का ग्रेजुएशन डे मनाया गया। जिस में छोटे-छोटे बच्चों को कक्षा एक से तीन में उत्तीर्ण होने के उपलक्ष में ग्रेजुएशन डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपक्ष समाचार पत्र के संपादक डॉ रजनेश ध्यानी जी उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ श्री प्रदीप पंत जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा आए हुए अतिथियों को बैच पहनकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सब का मन मोह लिया तरह-तरह के गीत पोयम तथा विचारों से पूरे हॉल में तालिया बजने लगी कार्यक्रम में विद्यालय के एमडी हेमंत उपाध्याय तथा प्रधानाचार्य डॉ० कृष्णा उपाध्याय ने वहां पर आए हुए सभी अतिथियों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सम्मान किया उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को ग्रेजुएट होने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रजनेश ध्यानी जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा अपने विचारो से बच्चों को अवगत कराया और उनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय की प्रशंसा की विद्यालय में दी जा रही शिक्षा के बारे में भी विद्यालय की प्रशंसा की विद्यालय के प्रबंधक डॉ० हेमंत उपाध्याय जी एवं प्रधानाचार्य डा० कृष्णा देवी जी को भी सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी एवं उनके द्वारा इस सफल कार्यक्रम का आयोजन करने पर उनका धन्यवाद किया।
ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक और विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे। ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम का संचालन पिंकी बिष्ट जी ने किया। अंत में सभी ने वंदे मातरम जीत गया तथा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रेजुएशन डे, छोटे बच्चो को दी गई ग्रेजुएशन डिग्री
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on