Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसरकार और ओएनजीसी जैसे सार्वजनिक उद्यम उत्तर पूर्व में जीवन में सुधार...

सरकार और ओएनजीसी जैसे सार्वजनिक उद्यम उत्तर पूर्व में जीवन में सुधार के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहे हैं : पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी

देहरादून। मा० केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शिवसागर में ओएनजीसी समर्थित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर पूर्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर, सरकार और ओएनजीसी जैसे सार्वजनिक उद्यम उत्तर पूर्वी राज्यों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में ओएनजीसी का सिउ-का-फा अस्पताल, अपने अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे के साथ, न केवल ऊपरी असम बल्कि पूरे उत्तर पूर्व भारत की स्वास्थ्य देखभाल क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा।’’
उद्घाटन में माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा, ‘‘ओएनजीसी के सबसे बड़े सीएसआर दायित्व के तौर पर निर्मित सिउ-का-फा अस्पताल, नवीनतम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अत्यधिक एडवांस किस्म की सेवाएं प्रदान करता है और इस तरह यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से इस क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।’’
मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल 483.19 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ बनाया गया है, जो अपने से जुड़े समुदायों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ओएनजीसी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस सुविधा से सालाना एक लाख से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है।
अस्पताल का प्रबंधन और संचालन डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर वैद्यकीय प्रतिष्ठान (बीएवीपी) द्वारा किया जाएगा।
35 एकड़ में फैले अत्याधुनिक अस्पताल में 300 बिस्तर हैं, और 70 विशेष डॉक्टरों की एक टीम है, जो ऑर्थाेपेडिक्स, ट्रॉमा, बाल चिकित्सा और एनआईसीयू, प्रसूति विज्ञान, स्त्री रोग सहित चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत सुविधाएं प्रदान करती है। इसमें मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, एक क्रिटिकल केयर यूनिट और टेलीमेडिसिन सुविधा भी है, जो मरीजों को देश भर में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से जोड़ती है।
ओएनजीसी सिउ-का-फा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल असम और आसपास के क्षेत्रों के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में एक अभूतपूर्व योगदान करता है। अब चिकित्सा उपचार के लिए, निवासियों को डिब्रूगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के अपने प्राथमिक उद्देश्य के अलावा, ओएनजीसी सिउ-का-फा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल क्षेत्र के भीतर रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इन अर्थों में इसे शिवसागर के लोगों के लिए प्रगति, विकास और कल्याण का प्रतीक माना जा सकता है।
ओएनजीसी सिउ-का-फा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल असम के वंचित सामाजिक-आर्थिक तबके को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।
अस्पताल के उद्घाटन समारोह में ओएनजीसी के चेयरमैन और सीईओ अरुण कुमार सिंह के साथ-साथ असम सरकार और ओएनजीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, बीएवीपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी, सिउ-का-फा अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अनंत पंधारे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सिउ-का-फा अस्पताल के सीईओ डॉ. गौतम दास भी समारोह में शामिल हुए।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments