देहरादून। वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली सांस्कृतिक महोत्सव एवं राजकीय मेला का आयोजन गढ़ी कैंट के महेंद्रा ग्राउंड में करेगा। यह आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक चलेगा। रविवार को इस सबंध में समिति की एक बैठक गढ़ी कैंट में हुई। समिति अध्यक्ष कमल थापा ने बताया कि आयोजन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन को पिछली बार से भी बेहतर तरीके से करने की तैयारी चल रही है। गत वर्ष राज्य सरकार ने गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया था। इस साल राजकीय मेले की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। मेले में दर्शकों को मेघालय, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, असम के साथ-साथ गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी एवं नेपाली संस्कृति की श्रेष्ठ प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स में गोरखाली व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है। साथ ही दिवाली की खरीदारी भी की जा सकेगी। मेले में नेपाल की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी। जिसमें नेपाल की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में नेपाल की संस्कृति एवं संस्कार का परिचय देंगी। बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तामाड, कर्नल माया गुरुंग, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूंग, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, ज्योति राना, सोना शाही, एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग, बबिता गुरुंग, नरेंद्र थापा मौजूद रहे।