Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनअच्छा प्रदर्शन ही मेडल व सम्मान दिलाता है

अच्छा प्रदर्शन ही मेडल व सम्मान दिलाता है

– 38 वें राष्ट्रीय खेलों में देहरादून के पदक विजेताओं को देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया गया
– मुख्य अतिथि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने चारों विजेताओं को ₹11-11 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
देहरादून।  बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व अपर खेल निदेशक एशियाई मेडलिस्ट डॉक्टर धर्मेंद्र भट्ट ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह गौरव के क्षण होते हैं कि जब वह किसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करता है अन्य खिलाड़ियों के लिए यह प्रेरणा के रूप में उनकी ऊर्जा में बढ़ोतरी करता है विशिष्ट अतिथि पार्षद दर्शन लाल बिंजोला एवं सुधीर थापा एवं विशिष्ट अतिथि वीर सिंह पवार ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।
सम्मानित होने वालों में निवेदिता कार्की की उपलब्धियां हैं – 38 वें राष्ट्रीय खेल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल एवं इससे पूर्व बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप –
2018 गोल्ड मेडल
2019 ब्रॉन्ज मेडल
2021 गोल्ड मेडल
2023 सिल्वर मेडल
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
2020 स्वीडन मे गोल्ड मेडल 2021 में दुबई में सिल्वर मेडल एवं 2022 में जॉर्डन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
हिमांशु सोलंकी पूर्व छात्र महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून
वर्ष 2024 ओपन टैलेंट हंट नोएडा -गोल्ड मेडल
वर्ष 2025 – 38 वें नेशनल गेम्स – सिल्वर मेडल
लविश कुंवर
वर्ष 2008 – स्कूल नेशनल – सिल्वर मेडल
वर्ष 2010 – गोल्ड मेडल
वर्ष 2012 – सेंट्रल जोन – गोल्ड मेडल
2012 – सुपर कप – गोल्ड मेडल
इसके अतिरिक्त वुशु – 2019, 2022 एवं 2025 – ब्रोंज मेडल
दीपक कुमार – 4 नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग एवं 38 वें राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग में प्रतिभाग।
इस अवसर पर निवेदिता कार्की के पिता बहादुर सिंह कार्की एवं माता पुष्पा कार्की सहित देहरादून बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य सह सचिव अनिल कंडवाल प्रदीप कुमार एरी पदम बहादुर गुरुंग संध्या थापा तुषार जयसवाल पूजा नेगी, किशोर थापा नीना थापा आर बी तमांग प्रिया दिवाकर इत्यादि सहित खेल प्रेमी एवं बॉक्सर्स खिलाड़ी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का सफल संचालन डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा किया गया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments