देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को पिटकुल मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही विश्व में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम किया जा सकता है। इसके लिए सभी को पर्यावरण संरक्षण को वृक्षारोपण का संकल्प लेना होगा। एमडी पीसी ध्यानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए नारे ‘‘एक पेड़ माँ के नाम को स्मरण करवाते हुए सभी कर्मचारियों से एक वृक्ष लगाने का अनुरोध किया। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पर्यावरण संरक्षण को वृक्षारोपण पर जोर दिया है। कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन से पानी का जल स्तर कम हो रहा है। इसे वृक्षारोपरण से ही रोका जा सकता है। कहा कि नियमित बारिश होने से जल स्तर बढ़ता है। इसका सीधा लाभ हाइड्रो प्रोजेक्ट से बिजली उत्पादन बढ़ने के रूप में होता है। इसीलिए बेहतर बारिश बिजली उत्पादन के लिहाज से भी बेहतर है। इस अवसर पर कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, मुख्य अभियन्ता ईला चन्द पन्त, अनुपम सिंह, मनोज कुमार, ललित कुमार, मन्त राम, अविनाश चन्द अवस्थी, नीरज पाठक, शालू जैन, विवेकानन्द आदि मौजूद रहे।