Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनगौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने ओ आर ओ पी के संबंध में...

गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने ओ आर ओ पी के संबंध में निकाली रैली

देहरादून। गौरव सैनानी एसोसिएशन एवं अन्य सहयोगी पूर्व सैनिक संगठनों ने वन रैंक वन पेंशन, मिलिट्री सर्विस पे की विसंगतियों के खिलाफ  मंगलवार को परेड मैदान से रैली निकाली। गौरव सेनानी एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों पूर्व सैनिक,वीर नारिंया सुबह 10 बजे परेड मैदान में एकत्र हुए। यहां से कलक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली।जिलाधिकारी के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। गौरव सेनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया कि ओ आर ओ पी,एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर पिछले 100 दिन से भी ज्यादा समय से अभियान चल रहा है, पर अभी तक सरकार ने इसका संज्ञान नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि आज सभी पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री को 1000 से ज्यादा पोस्टकार्ड भी भेजेंगे।1000 पोस्ट कार्ड 14 मई को भी भेज चुके हैं पूर्व सैनिकों की लड़ाई तब तक जारी रहेगी सेना के जवानों के साथ भेदभाव खत्म नहीं होगा। सब एरिया कैंटीन में अनियमितताओं पर आवाज उठाने पर जो 50 से अधिक पूर्व सैनिकों पर मुकदमा दर्ज है जो कि अभी तक वापस नहीं लिया गया इस संबंध में एसोसिएशन ने रक्षा मंत्री,सी डी एस, आर्मी कमांडर,यू बी एरिया कमांडर, सैनिक कल्याण मंत्री, को भी अपना ज्ञापन भेज दिया है आज झूठा मुकदमा दर्ज होने से सभी पूर्व सैनिक काफी आक्रोशित है और ये न समझा जाए कि पूर्व सैनिक डर गये आने वाले समय में कोई भी सी एस डी कैंटीन हो या ई सी एच एस, उपनल कही भी अनियमितताएं पाई जाती है तो पूर्व सैनिक पूरा विरोध करेंगे आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के आहवान पर पूरे गढ़वाल मंडल व कुमाऊं मंडल में भी कई पूर्व सैनिक संगठनों ने अपने अपने जिलों में कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपे आज पूर्व सैनिकों को सिर्फ प्रिंट मीडिया पत्रकार बंधुओं का साथ मिल रहा है बाकी पूरी नेशनल मीडिया चैनल व लोकल मीडिया चैनल को हमारे आंदोलन से अलग कर दिया गया जो कि सच दिखाने के बड़े बड़े दावे करते हैं समय आने पर चैनल वालों को विरोध व बहिष्कार का सामना करना पड़ सकता है। बहुत बड़ा दुर्भाग्य है आज पूर्व सैनिकों का कि सरकार इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रही है।पर पूर्व सैनिक भी चुप नहीं बैठेंगे आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे। सभी पूर्व सैनिकों ने अनुशासन में रहकर शान्ति पूर्वक रैली निकाली आगे भी इसी प्रकार निकालते रहेंगे। आज के इस सफल कार्यक्रम में मुख्यतः मनवर सिंह रौथाण, गिरीश जोशी,टी डी भोटिया, चौधरी विक्रम, चन्द्र वीर थापा,सुख बहादुर गुरुंग, राजेन्द्र कंडारी,खुशाल परिहार, बिरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह,पूरण सिंह, अनिल पैन्यूली, रामेश्वर राणा, जगदीश सेमवाल, सत्य प्रकाश डबराल,विजय भट्ट,रघुवीर सिंह,दरवान सिंह, लक्ष्मण सिंह,एस एस पंवार, अनुसुया प्रसाद, सुशील मोहन ,तारा चंद सेमवाल, व सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments