Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनगौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने किया सब एरिया कैंटीन में अनियमितताओं के...

गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने किया सब एरिया कैंटीन में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून। आज 23 अप्रैल 2023 को गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के सैंकड़ों पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिक महिलाओं, वीर नारियों, महिला पेंशनरों ने सब एरिया सी एस डी कैंटीन गढीकैट देहरादून में बहुत बड़ी गड़बड़ी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया कल 22 अप्रैल को उत्तराखंड सैनिक राज्य परिषद के वर्तमान सदस्य सूबेदार मेजर मनवर सिंह रौथाण व कुछ अन्य पूर्व सैनिकों ने जवान,जे सी ओ काउंटर में सामान व लिकवर न होने व आफिसर काउंटर में भरा होने की शिकायत की तो कैंटीन मैनेजर ने इनके साथ अभद्रता से पेश आये व सेना पुलिस बुला दी और कहा ये 1800 आफिसर का कोटा रिजर्व है जब मनवर सिंह रौथाण ने हंगामा किया और उनकी पोल खोली और वापस आ गए तो मेनेजर ने रात रात में जवान,जे सी ओ का काउंटर हर सामान व लिकवर भर दिया जब आज सुबह 10 बजे 200 से अधिक गौरव सैनानी, वीर नारियां, महिलाऐं वहां पहुंचे तो सबसे पहले सभी ने मिलकर गेट अंदर से बंद कर दिया और मैनेजर को सामने आने को कहा 3 घंटे तक मैनेजर बाहर नहीं तो सभी गौरव सैनानियों ने सभी का सामन लेना व बाहर जाना बंद करवा दिया गया तब सभी के हल्ला बोल पर मेनेजर बाहर आये और सभी को कैंटीन की तमाम कमियां बताई और अगले 2-3 दिन में कमियां सुधारने का वादा किया। और अपनी ग़लती स्वीकार की गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड जल्द ही उत्तराखंड की सभी सी एस डी कैंटीन में आज इसी प्रकार की मनमानी ,अफसरशाही, के खिलाफ उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी को भी ज्ञापन देगा आज पूर्व सैनिक जागरूक हो चुका है भेदभाव आज का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। आज के इस प्रदर्शन को सफल बनाने में हमारे सभी सैकड़ों गौरव सैनानी, वीर नारियों,सैनिकों की महिलाएं, महिला पेंशनरों ने पूरा सहयोग किया। कैंटीन स्टाफ ने भी स्वीकार किया हां यहां गलत होता है। आखिर कब तक।

महावीर सिंह राणा, अध्यक्ष, गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड

 

उत्तराखंड के कैंटीनों की विशेष अनियमितता…

1.सी एस डी के अंदर लिकवर वह ग्रॉसरी काउंटर एक साथ होनी चाहिए। ताकि असुविधा न हो।

2. सी एस डी के अंदर जवान वह जे सीओ जिस सामान की व लिकवर की डिमांड करें वही सामान मिलना चाहिए ना की कोई भी सामान थोपा जाना चाहिए।

3. सामान व लिकवर ऑफिसर जेसीओ जवान को निर्धारित कोटे के अनुसार ही दिया जाना चाहिए सिर्फ जवानों  व जे सी ओ की कटौती न की जाए। और अफसर को हमेशा पूरी दी जाय।

4. ऑफिसर काउंटर जवान जेसीओ के हॉल में ही होना चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे अलग सा छुपाव नहीं होना चाहिए।

5. ऑफिसर काउंटर के साथ में  हमारे जवान जे सी ओ वीर नारियां महिलाएं जो भी सीनियर सिटीजन है इसी काउंटर पर होने चाहिए न कि सामान्य लाइन में।

6. कैंटीन में स्टाफ की पूर्ति होनी चाहिए लंच ब्रेक में अन्य स्टाफ बदली करके काउंटर लगातार चलना चाहिए क्योंकि पूर्व सैनिक, सैनिक महिलाएं,  वीर नारियां बहुत दूर दूर से आते हैं।

7.आज के समय में अभी तक कैंटीन में टोकन सिस्टम उपलब्ध नहीं है वहीं धूप में लाइन में बड़े बुजुर्ग, महिलाओं को लम्बी लाइनों में खड़ा किया जाता है और अधिकारी साइड से निकलकर तुरंत सामान लेकर चले जाते हैं ये बहुत ग़लत है।

8.जब कैंटीन में कार्डधारकों की संख्या बढ़ रही तो काउंटर क्यों नहीं बढाये जा रहे क्यों लम्बी कतारें में परेशान किया जा रहा।अफसर के लिए कोई लाइन नहीं।

9.स्टाफ और मैनेजर लम्बे समय तक बदली न करने से मनमानी व व्यवहार सही नहीं करते हैं।

सोचनीय विषय में एक्शन न हुआ तो और बड़ा आंदोलन होगा

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments