Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून26/11 मुम्बई हमले में उत्तराखंड के जांबाज वीर अमर शहीद कमांडो गजेन्द्र...

26/11 मुम्बई हमले में उत्तराखंड के जांबाज वीर अमर शहीद कमांडो गजेन्द्र सिंह बिष्ट, अशोक चक्र की 15वीं पुण्यतिथि पर गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून। आज शिमला बाई पास रोड स्थित गणेशपुर में वीर अमर शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट,अशोक चक्र को आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम शहीद की धर्म पत्नी श्रीमती विनीता बिष्ट , पुत्र गौरव बिष्ट व पुत्र वधू अंकिता बिष्ट ने शहीद की प्रतिमा पर फूलमाला अप्रित की। तत्पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा जी ने संगठन की ओर से रीत चढ़ाकर शहीद को श्रद्धांजलि अप्रित की। शहीद के दोनों भाइयों , बहिन व परिवार के सभी सदस्यों ने शहीद को पुषप अर्पित किए उसके बाद एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण ने सभी को शहीद के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कराया व अमर शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट “अशोक चक्र” की मुम्बई हमले में नरीमन हाउस में अमूल्य शहादत की वीर गाथा से सभी को अवगत कराया सभी गौरव सैनानियों व क्षेत्रवासियों ने भावुक होकर शहीद के शौर्य और पराक्रम की वीर गाथा सुनी।आज शहीद स्थल पर शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट “अशोक चक्र” की 15 वी पुण्यतिथि पर सैकड़ों गौरव सैनानी व क्षेत्रवासियों के लिए शहीद परिवार व गौरव सैनानी एसोसिएशन की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था।आज ही के दिन 2021 में शहीद स्थल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा मंच से शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट के नाम पर क्षेत्र में नवयुवकों के लिए खेलकूद लिए एक खेल मैदान को मिनि स्टेडियम बनाए जाने व क्षेत्रवासियों के लिए नयागांव में प्राथमिक चिकित्सालय का उच्चीकरण की घोषणा की गई थी जिसका कि सभी समाचार पत्रों में भी प्रकाशन किया गया था लेकिन अभी तक ये दोनों घोषणाएं पर कुछ भी नहीं किया गया व धरातल पर कुछ भी कार्य नहीं हुआ सभी घोषणाएं केवल मंच व समाचार पत्रों तक ही सीमित रह गई।आज क्षेत्रवासी इस बात से आहत में हैं। शहीद की पत्नी श्रीमती विनीता बिष्ट अपनी सुपुत्री की नौकरी के लिए कई बार सैनिक कल्याण मंत्रालय के चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन सरकार की ओर से हमेशा निराशा ही हाथ लगी है आज इतने बड़े श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सरकार की ओर कोई नहीं आया। जिस पर शहीद परिवार को भावानात्मक ठेस पहुंची है और न ही कोई क्षेत्रीय प्रतिनिधि आये बड़ा दुर्भाग्य है कि जब कोई शहीद होता है तब अपनी राजनीति चमकाने छोटे बड़े नेता सब पहुंच जाते हैं लेकिन बाद में कोई याद नहीं करता है।उत्तराखंड में आज”अशोक चक्र” से सम्मानित गिने चुने 4 ही शहीद हैं। कार्यक्रम में देहरादून के सब एरिया से एक प्रतिनिधिमंडल व सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल चन्द्र एवं सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार शाही ने भी शहीद की श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरव सैनानी एसोसिएशन इसी प्रकार देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर अमर शहीदों की शहादत पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम करता रहेगा और सैनिकों, पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्द्धसैनिको के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।आज प्रदेश में पूर्व सैनिकों की आवाज को दबाया जा रहा है उन्हें केवल कागजों में मात्र सुविधाएं दिखाई जा रही है।आज के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एसोसियेशन के सचिव गिरीश जोशी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कंडारी, प्रवक्ता खुशाल परिहार विक्रम कंडारी, विनोद सिंह, विजय भट्ट, कुलदेव सिंह,मोहन सिंह रावत, गजेन्द्र सिंह, उत्तम गुंसाईं, भगवान सिंह रमोला,राकेश नैनवाल, शहीद बहादुर बोरा धर्मपत्नी शान्ति बोरा, अरूणा नेगी, आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments