Wednesday, July 23, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनगौरव सैनानी एसोसिएशन ने दी विजय दिवस पर शौर्य स्थल चीड़बाग देहरादून...

गौरव सैनानी एसोसिएशन ने दी विजय दिवस पर शौर्य स्थल चीड़बाग देहरादून में वीर अमर शहीदो को श्रद्धांजलि

-1971भारत -पाक युद्ध के पूर्व सैनिकों और शहीदों की वीरांगनाओं का किया सम्मान
देहरादून। आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के सैंकड़ों पूर्व सैनिकों पूर्व अर्द्धसैनिको एवं वीर नारियों ने विजय दिवस के अवसर पर शौर्य स्थल चीड़बाग में एकत्रित होकर सर्वप्रथम देश के सभी वीर अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात् एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर मनवर सिंह रौथाण ने सभी पूर्व सैनिकों को विजय दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल ए ए के नियाजी ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद ढाका में समर्पण के ऐतिहासिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए थे। आज विजय दिवस केवल एक उत्सव का दिन नहीं है यह 1971 के युद्ध लड़ने वाले उन सैनिकों के साहस और बहादुरी को याद करने का दिन है और युद्ध में शहीद हुए वीर अमर शहीदो को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है।आज शौर्य स्थल पर एसोसिएशन ने 1971 युद्ध के वरिष्ठ पूर्व सैनिक एयरफोर्स के गुरूमीत सिंह, गढ़वाल राइफल्स के रणजीत सिंह, गढवाल राइफल्स के हुक्म सिंह भंडारी व वीर नारियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।

1971 के युद्ध के गवाह बने पूर्व सैनिकों ने सभी को वीरता की गाथा से जोश भर दिया।आज गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया कि आज उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों का दुर्भाग्य है कि पूर्व सैनिकों को अपनी जेब का पैसा खर्च करके सैनिकों के हितों के कार्यक्रम उनकी समस्याओं का निवारण करने जगह जगह जाना पड़ता हैं विजय दिवस, शौर्य दिवस व अन्य कार्यक्रम करते हैं लेकिन सरकार से कोई मदद नहीं मिलती है।लेकिन हमारे गौरव सैनानी पूर्व सैनिक कभी भी शहीदों के सम्मान व शहीदों की वीरांगनाओं की समस्या में पीछे नहीं हटता है। आज ही देहरादून गांधी पार्क में भी सरकारी आयोजन से विजय दिवस मनाया जा रहा है लेकिन सरकार या सैनिक कल्याण मंत्रालय द्वारा पूर्व सैनिक संगठन को सादर आमंत्रित नहीं किया जाता है गिने चुने पूर्व सैनिक अपनी मर्जी से वहां पर सम्मिलित होते हैं और सरकार उन्हीं चंद पूर्व सैनिकों को लेकर हितों की बात करती है जब कि आज सरकार व सैनिक कल्याण विभाग उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों व पूर्व सैनिकों की बहुत बड़ी अनदेखी कर रहे हैं आज पूर्व सैनिकों की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की न किसी संगठन को जानकारी देते हैं न धरातल पर लागू करते हैं।आज पूर्व सैनिकों के हितों की बात मंचों के बड़े दावों के साथ कही जाती है लेकिन आज देहरादून में आये दिन सेवारत सैनिको, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों के साथ जमीन धोखाधड़ी , मारपीट व अन्य अपराध की घटनाएं होती रहती है लेकिन आज तक किसी मंत्री व सरकार ने सुध नहीं ली आज एसोसिएशन हमेशा सभी पूर्व सैनिकों के साथ खड़ा रहता है। और समस्याओं का निवारण करने में मदद करता है।आज विजय दिवस पर प्रदेश भर में गौरव सैनानी पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस कार्यक्रम मनाया।आज विजय दिवस पर सभी पूर्व सैनिकों व वीर नारियो को एसोसिएशन ने जलपान की व्यवस्था भी की थी जिसमें सभी ने एक दूसरे को रूबरू किया।आज के कार्यक्रम में मुख्यतः संरक्षक सत्य प्रकाश डबराल, सचिव गिरीश जोशी, विजय भट्ट, रामेश्वर राणा, खुशाल परिहार,बिरेंद्र कंडारी, चंद्रवीर थापा, अनिल पैन्यूली,विक्रम कंडारी, हरीश सकलानी, जवाहरलाल चमोली,उत्तम गुंसाईं,मोहन रावत, लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह, पुष्कर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, श्रीकृष्ण भट्ट,सुख बहादुर गुरंग व सैकड़ों गौरव सैनानी पूर्व सैनिक मौजूद थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments