Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनगौरव सैनानी एसोसिएशन ने की OROP मिशन के तहत रायपुर में बैठक

गौरव सैनानी एसोसिएशन ने की OROP मिशन के तहत रायपुर में बैठक

– 16जुलाई को मनाया जाएगा एसोसिएशन का स्थापना दिवस 
देहरादून।  गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन नालापानी में रायपुर नथुवाला, गुलरघाटी, मालदेवता, बद्रीश कालोनी, रायपुर, बालावाला, शमशेर गढ़, तुनुवाला, मिंयावाला, नेहरू ग्राम, जोगीवाला, मोहकमपुर के पूर्व सैनिकों को लेकर OROP मिशन के तहत एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन के चर्चित प्रवक्ता खुशाल सिंह परिहार ने सभी गौरव सैनानियों को OROP, MSP व पैंशन विसंगतियों की सम्पूर्ण जानकारी दी और कहा सेना के सेना मुख्यालय में बैठे कुछ बड़े अधिकारी वर्ग सरकार को लगातार जवान ,जेसीओ के  OROPमिशन को गलत बताकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं जो कि सरासर ग़लत है सरकार को जवान, जेसीओ रैंक का संज्ञान लेना ही होगा नहीं तो एक दिन यह आंदोलन विशाल रुप धारण कर लेगा क्यों आज 5 महीनों में लाखों पूर्व सैनिक जागरूक हो चुके हैं पूर्व सैनिकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है। आज सेना में अग्निवीर योजना चलाई गई है जिसमें भी भेदभाव किया गया है अग्निवीर में अधिकारियों को क्यों शामिल नहीं किया गया जो एक प्रश्नचिन्ह बनकर खड़ा होगा और सरकार को इसका जबाब देना होगा। आज गौरव सैनानी एसोसिएशन गढ़वाल मंडल,कुमाऊं मंडल पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार पूर्व सैनिकों को OROP की विसंगतियों के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रहा है। सभी पूर्व सैनिकों ने सब एरिया कैंटीन मुद्दे पर हुए मुकदमे पर कहा कि आज ढाई महीने से अधिक समय बीत गया पर सब एरिया सीएसडी कैंटीन की भारी अनियमितताओं के होते हुए अपनी हको की आवाज उठाने वाले 50 से अधिक पूर्व सैनिकों पर सब एरिया देहरादून द्वारा हमारे पूर्व सैनिकों पर किया गया झूठा मुकदमा आज तक वापस नहीं लिया गया जो कि पूर्व सैनिकों के मान सम्मान में सही नहीं है और न ही आज तक उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री जी के सब एरिया को कहने के बाबजूद मुकदमा वापस हुआ और न उत्तराखंड सरकार इसका संज्ञान ले रही है फिर कैसे कहेंगे सैनिकों व वीर नारियों के हितों की सरकार है पूर्व सैनिक जेल चले जायेंगे पर संविधान के दायरे में रहकर अपने संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे चाहे कितने भी मुकदमे कर लो आज हमारे पूर्व सैनिकों को सेना मुख्यालय द्वारा भी पैंशन बंद करने की धमकी भरे लेटर से बार बार धमकाया जा रहा है जो कि सरासर ग़लत है जिसका प्रदेश के सभी पूर्व सैनिक संगठन खुलकर विरोध कर रहे हैं अभी भी समय रहते सरकार को संज्ञान लेना ही होगा नहीं तो 6 अगस्त 2023 को पूर्व सैनिक महाक्रांति के तहत दिल्ली के रामलीला मैदान में देश भर से लाखों पूर्व सैनिक , वीर नारियां धरना रैली प्रदर्शन करने वाले हैं जो कि पूर्व सैनिकों के इतिहास में ऐतिहासिक दिन होगा आज गौरव सैनानी एसोसिएशन ने सीएसडी की अनियमितताओं पर आवाज उठाकर पूरे देश में अलग पहचान बनाई है जिससे पूरे देश की सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस में सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गई है गौरव सैनानी एसोसिएशन पूर्व सैनिकों के हितों में लगातार काम कर रहा है आने वाले 16 जुलाई 2023 को गौरव सैनानी एसोसिएशन देहरादून में अपना  7वां स्थापना दिवस भव्य रुप में मनायेगा जिसमें एक उत्तराखंड पूर्व सैनिक अधिवेशन कार्यक्रम भी किया जायेगा। जिसमें OROP मिशन पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, मनवर सिंह रौथाण, चौधरी विक्रम सिंह, गिरीश जोशी, निर्देश गिरी, अर्जुन सिंह,राजेंद्र प्रसाद, किशन सिंह, बिरेंद्र कंडारी, राजेंद्र कंडारी, सत्यप्रकाश डबराल, विक्रम कंडारी,विजय भट्ट, जयप्रकाश, हरीश सकलानी,सुरेशानंद,भारत सिंह ,विशन सिंह,इंदर सिंह, सुल्तान सिंह, सुरेंद्र सिंह , जगदीश त्रिवेदी,इत्यादि मौजूद थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments