देहरादून। पर्वतीय बिगुल फिल्म्स द्वारा निर्मित गढ़वाली फिल्म पितृकुड़ा का प्रदर्शन 16 फरवरी से देहरादून के सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में किया जाएगा। यह पहली फिल्म है जिसमें उत्तराखंड की अनोखी लिंगवास परंपरा को भावनात्मक रुप से पारिवारिक मूल्यों के साथ दिखाया गया है। मौके पर फिल्म की कथावस्तु का फोल्डर भी लांच किया गया। प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्देशक प्रदीप भंडारी ने बताया कि पितृों के प्रति सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार लोगों को पितृकुड़ा संस्कार का चित्रण दिखाई देगा। यह फिल्म प्रत्येक उम्र के दर्शकों को अपनी ओर खीचेंगी जो अपने पहाड़ व गांव को भूले नहीं हैं। मसूरी में फिल्म का ट्रायल शो हो चुका है। इसके बाद यह उत्तराखंड व अन्य शहरों के सिनेमाघर में भी दिखाई जाएगी। फिल्म में रोमांच, हास्य व मधुर गीत संगीत भी है। फिल्म में नेपाली का किरदार दर्शकों को रोमांचित करेगा। फिल्म की शूटिंग मसूरी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चोपता जैसी रमणीय स्थलों पर की गई है। प्रदीप भंडारी ने आंचलिक संस्कृति, सिनेमा को सबल बनाने के लिए उत्तराखंड के जनमानस से इस फिल्म को सिनेमा हॉल में आकर देखने की अपील की है। फिल्म के डीओपी, एडीटर नागेन्द्र प्रसाद, सहायक निर्देशक विजय भारती, संगीत संजय कुमोला, अमित कपूर, सुमित गुसाईं का है। जितेन्द्र पंवार, पद्म गुसाईं, प्रीति काला, प्रेरणा भंडारी नेगी, रवि गुसाईं, राजलक्ष्मी ने गीतों को गाया है। मौके पर फिल्म के कलाकार राजेश जोशी, शिवानी भंडारी, सुषमा व्यास, शुभ चंद्रा, कोमल नेगी, गंभीर जयाड़ा समेत निर्मात्री कमलेश भंडारी, कांता प्रसाद आदि मौजूद रहे।