विकासनगर। सहसपुर कोतवाली पुलिस ने गिरोह बनाकर गोकशी सहित विभिन्न अपराधों में शामिल गिरोह के सरगना सलमान उर्फ मुल्ला सहित पांच पर गैंगस्टर लगाया है। सभी वर्तमान में जमानत पर हैं। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गिरोह के सरगना सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर सहसपुर, मुजम्मिल पुत्र असलम निवासी खुशहालपुर सहसपुर, अमीर उर्फ आमिर उर्फ लालू पुत्र मुशर्रफ उर्फ काला निवासी खुशहालपुर, रैन्चौ उर्फ शहवान उर्फ शहबान पुत्र इकरार निवासी खुशहालपुर, शादाब उर्फ फोती पुत्र मुशर्रफ उर्फ काला निवासी खुशहालपुर और उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ इरफान उर्फ मंगू निवासी गंदेवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश क्षेत्र में पूर्व में गोकशी, चोरी, पुलिस मुठभेड आदि घटनाओं में जेल जा चुके है। सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अवैध रूप से अपने और गिरोह के सदस्यों के लिए अनुचित, आर्थिक भौतिक लाभ व संपत्ति अर्जित कर रहा है। पांचों के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on