ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से सोमवार को भी गंगा का जलस्तर बढ़ा। गंगा चेतावनी निशान से महज 70 सेंटीमीटर नीचे बही। स्नान को पहुंचे लोगों को जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान चेतावनी जारी करते दिखे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई, लेकिन शहर में बारिश की एक बूंद तक नहीं बरसी, जिससे नागरिकों को उमसभरी गर्मी से जूझना पड़ा। केंद्रीय जल आयोग के अवर अभियंता विभांशु त्रिपाठी ने बताया कि जल स्तर की निगरानी की जा रही है। पलपल की अपडेट भी प्रशासन को दी जा रही है। चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से गंगा 338.80 मीटर रहा। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि गंगा के जलस्तर को लेकर संबंधित महकमों को हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं।