ऋषिकेश। श्री परशुराम महासभा की ओर से रविवार को ऋषिकेश स्थित त्रिवेणीघाट पर 16 दिवसीय गंगा आरती संपन्न की। गंगा आरती के जरिए महासभा के सदस्यों ने गो, गंगा, गायत्री की रक्षा के साथ ही चारधाम यात्रा निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की। महासभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री ने कहा कि यह संस्था द्वारा बीते 16 दिनों से त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती करवाई जा रही थी, जिसका मुख्य उद्देश्य गौ, गंगा, गायत्री रक्षार्थ, देश में दैवीय आपदा तथा महामारी की पुनरावृत्ति ना हो, चारधाम यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो और सभी देशवासी सुखी रहें। गंगा आरती में पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने कहा कि देशवासियों की खुशहाली के लिए यह गंगा आरती की गई, जो सराहनीय है। भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए। मौके पर श्री गंगा सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकृपाल गौतम, महामंत्री राहुल शर्मा, अरुण शर्मा, आरडी गौनियाल, प्यारेलाल जुगरान, नरेंद्र दीक्षित, ओम प्रकाश शर्मा, मदन कुमार शर्मा, विनोद कोठारी, राजेश कंडवाल, अनीता रैना, सरोज डिमरी, रीना शर्मा, डीके मुद्गल आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on