काशीपुर। भाकियू एकता उगराहां की स्टेट कमेटी की बैठक अनाज मंडी के हॉल में हुई। इसमें यूनियन के संगठनीय ढांचे में जरूरी फेरबदल किए गए। साथ ही 26, 27 और 28 नवंबर से तीन दिवसीय देहरादून में राज्यपाल भवन के बाहर धरना देने के पूर्व घोषित कार्यक्रम पर चर्चा की गई और तैयारियों की समीक्षा भी की गई। रविवार को अनाज मंडी हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जनकवि बल्ली सिंह चीमा ने की। बल्ली सिंह चीमा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां किसानों की हर छोटी बड़ी आवाज को मजबूती से उठाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें एकता उगराहां अपना पूर्ण समर्थन दे रही है तथा वह खुद इस आंदोलन में पहले दिन से सक्रिय भूमिका में हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर भागेदारी निभानी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि 20 गांव का ये मुद्दा समाप्त करने, बिजली बिलों की बढ़ोत्तरी को कम करने साथ ही किसानों की मोटरों के लिए निःशुल्क बिजली देने के लिए जल्द ही यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं स्टेट कमेटी सदस्य अवतार सिंह बांसखेड़ा को प्रदेश प्रवक्ता तथा जगतार सिंह बाजपुर को प्रदेश सचिव बनाया गया। साथ ही शबेग सिंह और लखविंदर सिंह को स्टेट कमेटी सदस्य बनाया गया। इसके साथ ही बाजपुर ब्लॉक की कमेटी भंग करते हुए नई कमेटी बनाई गई, जिसमें सिकंदर सिंह को अध्यक्ष, गुरजीत सिंह को महासचिव, रक्षपाल सिंह वरीष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीप संह उपाध्यक्ष तथा संदीप सिंह को सचिव बनाया गया।
26 नवंबर से भाकियू एकता उगराहां देगा राजभवन देहरादून में धरना
RELATED ARTICLES
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on