देहरादून। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी 2024 को भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में प्रातः 11 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।इस आयोजन के मुख्य अतिथि ठाकुर धर्म पाल सिंह थे।
इस स्वास्थ्य शिविर में प्योर ला इफ हास्पिटल झीवरहेडी के स्त्री रोग विशेषज्ञ , बच्चा रोग विशेषज्ञ , हड्डी रोग विशेषज्ञ , दंत रोग विशेषज्ञ , छाती रोग विशेषज्ञ , एवं फिजिशियन के कुशल चिकित्सको के द्वारा लगभग 213 रोगीयो का निरीक्षण किया तथा उन्हे निशुल्क दवाईयां भी दी गई ।
इस कार्यक्रम के आयोजक डा . हेमंत उपाध्याय एम. डी. स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल एवं श्रीमती शोभा सिंह अध्यक्ष भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा थे ।
इस कार्यक्रम में डा. कृष्णा उपाध्याय सचिव , श्री सोहन सिंह जी कोषाध्यक्ष , श्रीमती आशा गुरुंग महिला संयोजिका , श्री सुरेंद्र सिंह जी सह सचिव , श्रीमती सीता जुयाल सह संयोजिका, श्रीमती अनुपमा पाल सदस्य उपस्थित थे ।