पौड़ी। फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जवानों ने कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में कंडोलिया तिराहा, छतरीधार, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बस अड्डा पौड़ी, कस्बा प्रेमनगर, माल रोड, कलक्ट्रेट रोड से एजेंसी चौक तक संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला। प्रभारी निरीक्षक पौड़ी एनके भट्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैंथवाल, अनिल, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।