Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनगढ़वाली हॉरर फिल्म "असगार" 19 जुलाई से सेंट्रियो मॉल में

गढ़वाली हॉरर फिल्म “असगार” 19 जुलाई से सेंट्रियो मॉल में

देहरादून। गढ़वाली में बनी उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म असगार-एक ब्यौली का श्राप प्रदर्शन के लिए तैयार है। 19 जुलाई से देहरादून के सेंट्रियो मॉल में इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म का निर्माण आयुषी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी के मुताबिक सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म अत्यंत रोमांचक है। फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों को हैरान कर देगा। राइटर डायरेक्टर अनुज जोशी और उनकी समस्त टीम इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित है। इससे पहले उनकी फिल्में मेरु गौं, अजाण, कमली, याद आलि टिहरी काफी चर्चाओं में रही हैं। असगार फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनव चौहान और मानवी पटेल हैं। जहां मानवी पटेल ने उड़िया फीचर फिल्म ओएअंजलि से अपना डेब्यू किया है। वहीं जौनसार के फटेऊ गांव के निवासी अभिनव चौहान अभी तक एमटीवी के रियलिटी शो मिस्टर एंड मिसेज, करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर पार्ट-2, वेबसीरीज पेशावर, दूरदर्शन के धारावाहिक में कार्य किया है। असगार फिल्म की शूटिंग चोपता, टिहरी झील, जौनसार के नगऊ गांव, रामताल गार्डन एवं चुरानी में हुई है।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments