श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत मलेथा स्थित सेमवाल गांव के जंगलों और चौरास पट्टी के महेंद्र गांव के जंगलों में आग लग गयी। तेज हवाओं के साथ आग जंगलों में चारों ओर फैल गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। नरेंद्रनगर वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि मलेथा स्थित सेमवाल गांव के जंगलों और चौरास पट्टी के महेंद्र गांव के जंगलों में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। बताया कि खेतों में आडा जलाने के कारण आग जंगलों तक पहुंची है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on