देहरादून। विधौली स्थित एक कांप्लेक्स में बनी पांच दुकानों में शुक्रवार सुबह आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग सेलाकुई और देहरादून की टीम ने आग पर काबू पाया। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि फायर स्टेशन देहरादून को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर दून और सेलाकुई से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्नि नियंत्रण टीम के पहुंचने तक आग एक साथ लगी पांच दुकानों में फैल चुकी थी। पांचों दुकानों में पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान एक दुकान में रखे दो एलपीजी सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। करीब दो घंटे तक मौके पर आग बुछाने की कार्रवाई करने के बाद टीम वापस लौटी।