Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनबिजली-पानी के नए कनेक्शन से रोक हटवाने को पंद्रह दिन अल्टीमेटम

बिजली-पानी के नए कनेक्शन से रोक हटवाने को पंद्रह दिन अल्टीमेटम

देहरादून। चंद्रबनी वार्ड के लोगों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बस्तियों में नए बिजली पानी के कनेक्शन देने पर लगी रोक हटवाने के लिए नगर निगम को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया। स्थानीय पार्षद ने सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने, सफाई कर्मचारियों की कमी, स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पाने को लेकर नाराजगी जताई। पार्षद सुमन बुटोला ने कहा कि नगर निगम ने ऊर्जा निगम और जल संस्थान को पत्र लिखकर बस्तियों में नए बिजली पानी के कनेक्शन देने पर रोक लगवाई थी। इस कारण सैकड़ों परिवारों के लोग नया कनेक्शन लेने के लिए चक्कर काटने को मजबूर हैं। उन्होंने मेयर सौरभ थपलियाल और उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि चंद्रबनी वार्ड में जरूरत के मुताबिक सफाई कर्मचारी तैनात नहीं हैं। नई स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पाई। नाले नालियों की सफाई नहीं हो पा रही। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डंप हो रहा है। पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला ने कहा कि यदि तत्काल प्रभाव से बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत समस्याएं हल करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो पंद्रह दिन बाद फिर से निगम में धरना प्रदर्शन होगा। मेयर ने सभी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अजय गोयल, विकास कश्यप, अनिल ढकाल, राधे श्याम कश्यप, मनोज कोठारी, प्रेम सिंह, माधुरी नेगी, कर्म सिंह पंवार, मनोरिता राणा, विजेंद्र ठाकुरी, अनीश भटनागर, सूरज रावत, जगदीश रतूड़ी, सागर थापा आदि शामिल रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments