देहरादून। फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर द्वारा दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार का देहरादून मे आयोजन किया जा रहा जिसमे कि उत्तराखंड के विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप तथा महिलाओ द्वारा संचालित उनकी संस्थाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को विपणन किया जाएगा । फिक्की फ्लो द्वारा इन महिलाओ को फ्लो बाजार में विभिन्न इंस्टाल दिए जा रहे है जिसमे कि उनके उत्पादों को प्रदर्शित तथा विपणन किया जायेगा । आज प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता मे डॉ. नेहा शर्मा , अध्यक्ष, फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया ” यह दो दिवसीय फ्लो बाजार उत्तराखंड की उन महिलाओ के लिए एक मंच है जो कि विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप तथा महिलाओ द्वारा संचालित उनकी संस्थाओं से जुड़ी है और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादो की खरीद एवम बिक्री का माध्यम होगा । फ्लो बाजार मे आने वाले लोग उनके उत्पाद देख और खरीद सकते हैं । फ्लो बाजार सुबह दस बजे से शुरु हो जायेगा । जिसमे कि हाथ से बनी कपड़ो की नक्काशी, खिलोने, सजावटी सामान, अगरबत्ती तथा शिल्पकारी । महिलाओ के द्वारा तैयार आचार, पापड़ और लोकल खाने की सामग्रियां के इंस्टाल भी लोगों को मिलेंगी । दो दिवसीय फ्लो बाजार में विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताएं भी दर्शकों के लिए आयोजित करवाई जायेगी । फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर का मुख्य लक्ष्य है कि प्रदेश की महिला व्यवसाई और एनजीओ को प्रोत्साहित करना और उनके कला और उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मंच प्रदान करना है । इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए फ्लो बाजार का अयोजन किया जा रहा है । मुझे खुशी है कि लोगों के बीच यह महिलाएं अपने उत्पादों को फ्लो बाजार के माध्यम से पहुंचा पायेंगी ।”
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on