देहरादून। भारतीय सर्व समाज महासंघ की बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया। यह बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया के आवास पर हुई। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा है कि भारतीय सर्वसमाज महासंघ भारत और उत्तराखंड का बड़ा सामाजिक संगठन बन चुका है, अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा 11 अगस्त से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाए जाने के कार्यक्रम में भी महासंघ को अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व सभी देशवासियों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए, लेकिन जो लोग तोड़ने की बात कर रहे हैं वह गलत हैं, कम से कम राष्ट्रीय पर्वों पर राजनीतिक दलों को हल्की राजनीति करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन एक प्रकार से समाज का दर्पण होते हैं, उन्हें भी ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री चौधरी अजीत सिंह, पूर्व राज्य मंत्री जोत सिंह बिष्ट, पूर्व पार्षद डा. आरपी रतूड़ी, पूर्व पार्षद उमेंद्र भाटी, सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर कृपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री विजेंद्र बिष्ट, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पीके शर्मा, वरिष्ठ नेता रामनरेश त्यागी, अनिल त्यागी, संस्था के जिला अध्यक्ष जुगल किशोर, बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष अशोक कुमार, सुधीर चौधरी, फारूक चौधरी, महंत बिरेंद्र दास आदि मौजूद रहे।