देहरादून। प्रेमनगर, आरकेडिया क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने ऊर्जा निगम के एमडी के घेराव की चेतावनी दी है। भाजपा नेत्री गीता बिष्ट ने रविवार को क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर घंटों हो रही बिजली कटौती पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती से जहां आम आदमी परेशान हो रहा है, वहीं व्यापारियों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। बिजली कटौती से किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रेमनगर छावनी परिषद गढ़ी कैंट व आरकेडिया वार्ड नंबर 92 व 93 नगर निगम शहरी में होने के बाद भी इन क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के हिसाब से कटौती की जा रही है। बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, कभी सुबह तो कभी दोपहर व कभी रात में भी घंटों बिजली कटौती की जा रही है। अगर ऊर्जा निगम द्वारा प्रेमनगर व आरकेडिया क्षेत्र को बिजली कटौती से मुक्त नहीं किया गया तो जल्द ही यूपीसीएल के एमडी का घेराव किया जाएगा। मौके पर रविन्द्र कुमार, सौरव आनंद, विकास शर्मा, संतोष बिष्ट मौजूद रहे।