देहरादून। व्यापारी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर रोष जताया है। रविवार को तिब्बती मार्केट के समीप एक होटल में आयोजित बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार से इस संबंध में कदम उठाने की मांग की है। डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, युवा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति घोर अन्याय और संगीन अपराध हो रहा है। उन्होंने बांग्लादेश की नई सरकार से मांग की कि देश में हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने भारत सरकार से तत्काल इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। उन्होंने बताया कि व्यापारी सोमवार को बांग्लादेश में हो रहे अन्याय के खिलाफ देहरादून में कैंडल मार्च निकालेंगे। मौके पर विवेक अग्रवाल, अशोक ठाकुर, राजेश सिंघल, कमलजीत शर्मा, संजीव अग्रवाल, प्रवीण वाधवा, मुनीश विरमानी, सुरेंद्र गोयल, मुकेश गुप्ता, मुकुल गोयल, अनुज गोयल आदि मौजूद थे।