Thursday, April 3, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनआबकारी अधिकारी और कर्मचारियों का आंदोलन का अल्टीमेटम

आबकारी अधिकारी और कर्मचारियों का आंदोलन का अल्टीमेटम

देहरादून। आबकारी अधिकारी और कर्मचारी चमोली के जिलाधिकारी के एक्शन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आबकारी महकमे के सभी संगठनों ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा और चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई तीन दिन के भीतर वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दोपहर गांधी रोड स्थित आबकारी मुख्यालय में विभाग से अफसरों से लेकर कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। उप आबकारी उपायुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी अधिकारी/सहायक आयुक्त अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथू राम जोशी ने कार्रवाई की भर्त्सना की। कहा कि चमोली के डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी त्रिपाठी के खिलाफ जानबूझकर एकतरफा एक्शन लिया। यह कार्रवाई ससम्मान वापस नहीं ली गई तो महकमे के अफसर से लेकर कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments