रुड़की। उद्योग मंत्रालय से सब्सिडी का लाभ नहीं मिलने की वजह से प्रदेश के काफी उद्यमी परेशान हैं। औद्योगिक विकास स्कीम के तहत केंद्र से मिलने वाली सब्सिडी का उद्यमियों ने मांग की है। वह इस संबंध में रविवार को उद्यमियों ने विधायक प्रदीप बत्रा से भी मुलाकात की। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि लोकसभा में भी इस सवाल को उठाया जा चुका है। केंद्र सरकार से सब्सिडी के लिए अपात्र घोषित की गई इन इकाइयों को जल्द से जल्द सब्सिडी की श्रेणी में लाने चाहिए। क्योंकि उद्यमी परेशान हैं।