देहरादून। कांग्रेस के दिग्गज पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के रिश्तों में आई खटास कुछ कम होती नजर आ रही है। हरीश रावत ने इसकी पहल करते हुए, बुधवार को प्रीतम के घर पहुंच बंद कमरे में गुफ्तगू की। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के सुर नरम नजर आए। हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच बीते विधानसभा चुनाव के पहले से ही तल्खी चल रही है। पिछले विधानसभा चुनाव परिणाम और उसकी वजहों को लेकर दोनों के बयानों में काफी अंतर भी नजर आता है।
चुनाव के बाद इनके रिश्तों में खटास बढ़ी ही है, इस बीच लोकसभा चुनाव तैयारी की आहटों के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत बुधवार दोपहर यमुना कॉलोनी स्थित प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंच गए। दोनों ने करीब बीस मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात की, इसके बाद हरीश रावत प्रीतम सिंह को बड़ा नेता बताते हुए चले गए। जबकि मीडिया कर्मियों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने भी हरीश रावत को वरिष्ठ नेता करार देते हुए कहा कि उनके बीच दूरी कभी थी ही नहीं।
प्रीतम ने कहा कि दोनों के बीच लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। इस मुलाकात की चर्चा बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रही, यदि यह दोस्ती मजबूत हुई तो आने वाले दिनों में कांग्रेस की सियासत में इसका असर पड़ सकता है।
खत्म हो रही दूरियाँ.. प्रीतम के घर पहुंचे हरदा बंद कमरे में हुई बातचीत
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on