पौड़ी। ऊर्जा निगम द्वारा 14 से 29 अक्तूबर तक विभिन्न जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। निगम की ओर से दीपावली से पूर्व 33 व 11 केवी की लाइनों की मरम्मत एवं लौपिंग-चौपिंग का कार्य किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी पौड़ी गोविंद सिंह रावत ने बताया कि 14 और 15 अक्तूबर को सतपुली-रांसी लाइन व 16 को श्रीनगर-रांसी की 33 केवी लाइन पर मरम्मत आदि कार्य किए जाएंगे। जबकि 17 को रांसी-बुआखाल, 18 को मासौ-श्रीनगर, 19 को टाउन फीडर, 20 को कोट लाइन, 21 को इंजीनियरिंग कालेज लाइन, 22 को आकाशवाणी व गगवाड़स्यूं लाइन, 23 को गैंठीछेड़ा-खांड्यूसैंण, 24 को सिमारखाल- चिपलघाट, 25 को नौठा- पाबौ लाइन, 26 को पैडुल-सीकू-कैवर्स लाइन, 27 को पुन: इंजीनियरिंग कालेज लाइन, 28 को ओड्डा-खोलाचौरी जबकि 29 को बुआखाल-चिपलघाट लाइन पर मरम्मत व लौपिंग कार्य किया जाएगा। लाइन मरम्मत कार्य के दौरान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लाइन बंद रहेगी।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on