Friday, May 16, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरसेलाकुई में बारिश के बाद 16 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

सेलाकुई में बारिश के बाद 16 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

विकासनगर। बारिश के साथ आई तेज आंधी ने शुक्रवार की रात सेलाकुई समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल कर दी। करीब 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से शनिवार सुबह पेयजल आपूर्ति भी ठप रही। शनिवार को दिनभर यूपीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी बिजली लाइनों को दुरुस्त कराने में लगे रहे। इसके साथ ही आंधी तूफान से कई दुकानों को भी नुकसान हुआ है। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे बिजली गुल होने के बाद से ही लोग समस्याओं से जूझते रहे। लोगों ने यूपीसीएल के अफसरों का फोन मिलाया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव करना तक मुनासिब नहीं समझा। शनिवार सुबह उठते ही लोगों को पेयजल किल्लत दूर करने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। पशुपालक बिना बिजली के चारा मशीन से पशुओं के लिए चार भी नहीं काट पाए। तेज आंधी तूफान से कई बिजली के पोल उखड़ गए, जिससे आपूर्ति बहाल करने में समय लग गया। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। वहीं, तेज आंधी से कई दुकानों को नुकसान हुआ है। दुकानों और मकानों के ऊपर लगी टीन की छतें उड़ गई। राजा रोड स्थित शहीद स्मारक और पेट्रोल पंप की दीवार ध्वस्त हो गई। पुराने पोस्ट ऑफिस के पास एक मकान की टीन की छत उड़कर पांच सौ मीटर दूर बिजली के पोल पर गिर गई जिससे पोल भी झुक गया। इसके साथ ही कई फैक्ट्रियों की टीन छतें भी उड़ गई।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments