पौड़ी। कांग्रेस के गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग ने नोटिस देते हुए 24 घंटे में जवाब देने को कहा है। आयोग ने गोदियाल को यह नोटिस पार्टी जिलाध्यक्ष के माध्यम से दिया है। गढ़वाल संसदीय सीट के आरओ डॉ आशीष चौहान द्वारा जारी इस नोटिस में इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध आधारहीन प्रचार की बात कहते हुए कहा गया है कि यदि कांग्रेस के पास कोई साक्ष्य हो तो वह दे सकता है। इस संबंध में आयोग से भाजपा प्रत्याशी ने आधारहीन प्रचार किए जाने की शिकायत की थी।