Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडपौड़ीशिक्षकों की हड़ताल से जिले के 15 ब्लॉकों के 307 स्कूलों में...

शिक्षकों की हड़ताल से जिले के 15 ब्लॉकों के 307 स्कूलों में पठन-पाठन रहा ठप

पौड़ी। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर राजकीय शिक्षक संघ ने सोमवार को पौड़ी में चॉकडाउन हड़ताल रखी। शिक्षक प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती का विरोध कर रहे हैं। मांग है कि इस पद को पदोन्नति से ही भरा जाए। शिक्षकों की हड़ताल की वजह से पौड़ी जिले के 15 ब्लॉकों के 307 स्कूलों में पठन-पाठन ठप रहा। राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने एक स्वर में प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती का विरोध किया। सोमवार को स्कूलों में विरोध स्वरूप शिक्षकों ने शिक्षण कार्य नहीं किया। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि 5 सितंबर को कोई भी शिक्षक, शिक्षक दिवस नहीं मनाएगा और उस दिन सभी शिक्षक अपनी बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताएंगे। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पौड़ी बलराज गुसाईं ने कहा कि 6 सितंबर को जनपद के सभी शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध जताएंगे। जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट ने कहा है कि इस संबंध में डीएम से लेकर मुख्यशिक्षा अधिकारी और एसएसपी को पहले ही सूचित भी किया जा चुका है। कहा कि राजकीय माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का एकमात्र पदोन्नति का पद प्रधानाचार्य है, जिसको सरकार सीधी भर्ती से भरने जा रही है। ऐसे में वरिष्ठ शिक्षक एक ही पद से सेवानिवृत हो जाएंगे। बिष्ट ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सीधी भर्ती को बंद कर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करे। यदि इसके बावजूद मांग पर कदम नहीं उठाएं जाते तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत 14 सितंबर को निदेशालय माध्यमिक शिक्षा देहरादून में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments