देहरादून। जन संगठनों की बैठक में अल्मोड़ा में हो रहे ‘भू माफिया भगाओ-उत्तराखंड बचाओ’ आंदोलन का समर्थन किया गया। बैठक में उत्तराखंड में सख्त भू कानून लागू करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि भू-माफिया और बड़े कॉर्पोरेट की लूट को सरकारें संरक्षण दे रही हैं। राज्य हित में कदम उठाने के बजाय मुद्दों को सांप्रदायिक रंग दिए जा रहे हैं। चुनाव से पहले राज्य में सशक्त भू कानून की बात करने वाली सरकार अभी इस सवाल पर खामोश हैं। वन अधिकार कानून के तहत अपने वनों पर एक भी गांव को अधिकार पत्र नहीं मिला है। हर साल पर्यावरण एवं वन अधिकार के नियमों को नजर अंदाज करने की वजह से आपदों में सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। इस मौके पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कुलदीप मढ़वाल, नरेश नौडियाल, युद्धवीर त्यागी, उत्तराखंड महिला मंच के निर्मला बिष्ट, चंद्रकला, उत्तराखंड इंसानियत मंच से डॉ रवि चोपड़ा, ऑल इंडिया किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल, चेतना आंदोलन के विनोद बडोनी, शंकर गोपाल, राजेंद्र शाह आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on