देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ संगठन ने जल्द मांगें पूरी न होने पर परिवार के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी। ऐलान किया कि सचिवालय घेराव के बाद अब जल्द सीएम आवास घेराव किया जाएगा। समय पर पूरा वेतन न मिलने पर श्रमिकों ने नाराजगी जताई। नेहरू कालोनी जल भवन में बुधवार को भी पेयजल ठेका कर्मचारी धरने पर 44 वें दिन भी डटे रहे। अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि 29 जुलाई से मुख्य महाप्रबंधक डिवीजनों को चार बार श्रमिकों को समय पर पूरा वेतन भुगतान सुनिश्चित किए जाने के आदेश दे चुकी हैं। इसके बाद भी अभी तक श्रमिकों को समय पर पूरा वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसे लेकर ठेका कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। महामंत्री मंगलेश लखेड़ा ने कहा कि ठेका प्रथा समाप्त कर श्रमिकों को सेवायोजन पोर्टल समेत अन्य आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से समायोजित किया जाए। ऐसा न होने पर श्रमिक अपने परिजनों के साथ आंदोलन पर चले जाएंगे। पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठने के साथ सीएम आवास कूच करेंगे। विरोध जताने वालों में गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष चन्द्र मोहन खत्री, मण्डल कोषाध्यक्ष आशीष द्धिवेदी, शाखा अध्यक्ष पौड़ी सुरजीत डोबरियाल, प्रवीन डोभाल, कोमल पयाल, फतेह सिंह, जीएन गोस्वामी, सुरेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on