देहरादून। वन मुख्यालय के वाइल्ड लाइफ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी बीते 28 अप्रैल से लापता है। कर्मचारी का काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लग पाया है। मामले में कर्मचारी के पिता की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि बिशनलाल निवासी ब्रह्मावाला खाला, अपर अमन विहार ने तहरीर दी। बताया कि बेटा सुनील आर्य उम्र 42 वर्ष वन विभाग मुख्यालय में नौकरी करता है। बीते 28 अप्रैल को सुनील का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। पिता सुबह 10 बजे राजपुर स्थित वन मुख्यालय छोड़कर गए। शाम पांच बजे वापस लेने पहुंचे तो वह अपने ऑफिस में नहीं मिला। पूछताछ करने पर बताया गया कि ऑफिस से 12 बजे बिना बताए जा चुका है। काफी तलाश करने के साथ ही डालनवाला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने भी तलाश की। फिर भी कुछ पता नहीं लगा। पुलिस ने रविवार को सुनील आर्य के लापता होने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वन मुख्यालय में तैनात कर्मचारी 28 अप्रैल से लापता
RELATED ARTICLES
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on